बलिया स्थापना दिवस 1 नवम्बर

 #बलियानामा 

बहुत छोटा था तब ये भी कहाँ पता था कि लोक सभा क्या होता है और विधानसभा क्या होता है।

लेकिन उस वक़्त नेताओं की गाड़ियों और आसमान में उड़ते हेलिकॉप्टर ये बताने के लिए काफ़ी थे कि इलेक्शन आ चुका है और छोटे-बड़े खाली मैदान पर "जिंदाबाद-मुर्दाबाद" के नारे लागाए जा रहे  थे। 

लेकिन आज भी इस जिले को एक नेता की कमी खलती है #चंद्रशेखर_जी शायद उनकी कमी कोई पूरा नहीं कर सकता है।


रहने को तो कही भी रह ले पर दिल❤ बलिया में ही रह जाता है 

ज़िन्दगी भले कही भी जी ले पर मरना तो मै बलिया में ही चाहता हूँ  

क्योंकि मुक्ती और मोक्ष बलिया के सिवा कहीं मिलेगा नहीं 

क्योंकि तेरे हर कण-कण में मेरी पहचान है।

"वीरों की धरती जवानों का देश

 बागी बलिया उत्तर प्रदेश"


भृगुक्षेत्र मनोहर है बलिया,

बलियाग रहा बहुकालन से।

बलि राजन की धरती तप की,

यह शोभित है भृगवाश्रम से।।


स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले, बागियों की धरती बलिया के स्थापना दिवस पर आप सभी को बधाईयां, शुभकामनाएं....

#संदीप_यदुवंशी 

https://sk4635686.blogspot.com/?m=1

Comments

Popular posts from this blog

आख़िरी सफ़र

भोजपुरी सम्राट

क्षण