भोजपुरी सम्राट

 पद्मश्री पुरस्कार और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित शारदा सिन्हाजी ने आज तक नहीं कहा की मेरी वज़ह से भोजपूरी को पहचान मिली लेकिन ये पूदीना और नेनूया लहसुन गाने वाले बोल रहे है मेरी वज़ह से भोजपूरी को पहचान मिला 

अच्छे अच्छो का घमंड टूटा है तुम कौन सी खेत की मुली हो 

खैर 

पद्मश्री से अलंकृत एवं बिहार में लोक नाट्य परंपरा के जनक श्री भिखारी ठाकुर जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। वे भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकार, रंगकर्मी व लोक जागरण के संदेश वाहक होने के साथ ही लोक गीत एवं भजन कीर्तन के अनन्य साधक भी थे।

#BhikhariThakur

#bhojpuri 

#संदीप_यदुवंशी

https://sk4635686.blogspot.com/?m=1

Comments

Popular posts from this blog

आख़िरी सफ़र

क्षण