घर से दूर रहने वाले लङके
घर से दूर रहने वाले लङके....❤
बङा घर होते हुए भी रूम लेकर रहने वाले सिंगल लड़के
भरा पूरा परिवार होते हुए भी अकेले रहने वाले लड़के
बात बात पर गाली गलौच करने वाले बदतमीज लड़के
लेकिन महिलाओ के सम्मान में कुछ भी कर देने वाले पागल से लड़के
घर पर चार टाईप के सब्जी खाने वाले लङके
बस दाल भात खाकर ही जिंदगी काट देने वाले मासूम से लड़के
लेकिन चरित्र पर कोइ दाग ना लग जाये इसलिए बरतन कपड़ो तक के दाग छुड़ाने वाले शरीफ से लड़के
अपनी भावनाए नही जताने वाले पत्थर से होते हैं ये लड़के
पर जरा सा सहारा मिलते ही टूट कर बिखर जाने वाले भावुक लड़के
कमला पसंद मुंह में भरकर हुंह हुंह करके बतियाने वाले आवारा से लड़के
पर दिन में चार बार दिदू दवायी ली पूछने वाले प्यारे से लड़के
खेलते नही किसी की भावनाओ से जज्बाती से ये लड़के
और अपनी हर पीर बखूबी छिपा लें कितने बहादुर होते हैं ये लड़के
छल के इस दौर में अपनी मासूमियत बचा के रखने वाले मासूम से लड़के
और हर कीमत पर जो बचाना चाहते हैं अपने रिश्ते को इतने कमजोर होते हैं लड़के
#संदीप_यदुवंशी
https://sk4635686.blogspot.com/?m=1
Comments
Post a Comment