मिडल क्लास कें लौडे कीं जिंदगी

मिडल क्लास लङके बेचारे......

साला पढ़ना कुछ और चाहते है पढ़ाया कुछ और जाता है,बनना कुछ और चाहतें है और हालात कुछ और ही बना देता हैं। 

पंसद किसी और को करते हैं,और प्यार किसी और का मिलता है शादी किसी और से करवा दी जाती हैं चाय बना लेते है,पैसा रहे या न रहें दोस्त के लिए कर्ज लेने और देने में ज़रा सी भी देरी नहीं करते है।

घर पर कोई रिश्तेदार आ गया तों घुमाने कीं जिम्मेदारी भी यही निभाते हैं।

4जी फोन लेने में साल लग जातें हैं और वह भी किस्सों में लेते हैं,

गैस भरवाने कीं जिम्मेदारी,सुबह दुध और शाम को सब्जी लाने और गेहूँ पीसवाने जैसे दर्दनाक काम भी यही करते हैं और इसी काम से कुछ पैसे बचा लेते हैं जिसे इनका ख़र्चा निकल जाता है। 

 साला खुद की प्रेमिका की शादी में नागिन डाँस करने करने का गौरव केवल इन्हें हीं प्राप्त हैं,



आइसक्रीम की टेस्ट से इन्हें शादी में हुए खर्चों का अंदाजा लग जाता है !


साला लुसेंट इनकी जिंदगी में उस गर्लफ्रेंड की तरह होती है बे जो साथ तो रहती है लेकिन समझ कभी नही आती !


रीजनिंग के प्रश्न चुटकी में हल कर देने वाले ये मिडल क्लास लौंडे साला खुद की जिंदगी की समस्याओं में उलझे रह जाते हैं !


घर और अपनी 'जान' से किसी लायक बनने का वादा करके निकले ये मिडल क्लास लौंडे जब तक लायक हो के घर लौटते हैं तब तक उनकी जान 'दो चार जानो' की 'जननी' बन चुकी होती है !


पापा की बेइज्जती इन्हें कतई पसन्द नहीं आती,क्योंकि पापा से खूब फटती भी है बे मम्मी से अक्सर रुडली बात करने के बावजूद माँ के गोद मे सर रख कर रोने वाले ये लौंडे बहुत कमजोर भी होते हैं !


जिम्मेदारियां जल्दी निभाना सीख जाते हैं ,साला  रिश्तेदारों के तमाम अड़ंगों के बावजूद मां-बाप का विश्वास कैसे बनाये रखना है इन्हें बखूबी आता है !


चीटिंग कभी कर नही पाते क्योंकि मौका ही नही मिलता !

साला इश्क़ करने की औकात ही नही क्योंकि रिजेक्शन झेलने की हिम्मत नही बे ! कोई इनपर 'यु आर चीप' का आरोप नही लगाता क्योंकि ये किसी भी लड़की के साथ सोए नही होते हैं ! अजी सोना छोड़िए, ये किसी लड़की के साथ जागे तक नही होते हैं !


इनकी शादियाँ अक्सर अरेंज्ड ही होती हैं,ऑफकोर्स रिश्तेदारों द्वारा...

साला इनका इश्क़ अक्सर अधूरा रह जाता है, इनके सपने, इनकी जिंदगी सब अधूरी रह जाती हैं बे


पर ये बेहया लौंडे किसी को एहसास तक नही होने देते..



पहले पापा-मां के सपने फिर सोशायटी मेंटेन करना और उसके बाद अरेंज्ड मैरिज वाली बीबी की एक्सपेक्टेशंस पूरी करते हैं ये अधूरे लौंडे !


साला सबको पूरा करने के चक्कर मे खुद अधूरे रह जाते हैं बे ये मिडल क्लास कें लौंडे....

#संदीप_यदुवंशी 




Comments

Popular posts from this blog

आख़िरी सफ़र

भोजपुरी सम्राट

क्षण