लालकृष्ण अडवाणीजी का जन्मदिन
अगर सावरकर जी ने हिंदुओं को हिंदुत्व की विचारधारा दी, हेडगेवार जी ने हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए संघ को खड़ा किया, हिन्दूत्व को राजनैतिक धरातल पर स्थापित करने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और दीनदयाल उपाध्याय जी ने जनसंघ को खून-पसीने से सींचा तो लालकृष्ण आडवाणी ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने जनसंघ से जन्मी भाजपा का ध्वजवाहक बनकर देश में हिन्दू राजनीति का मार्ग हमेशा के लिए प्रशस्त कर दिया।
जन्मभूमि आंदोलन की रथयात्रा ने ही देश की राजनीति के हिंदूकरण में सबसे सशक्त महती और क्रांतिकारी भूमिका निभाई इससे कौन इंकार कर सकता है? और राममंदिर आंदोलन से भाजपा को पहली बार सत्ता के शिखर पर अडवाणी जी ने पहुंचाया यह भी उतना ही सच है। धूर्तों मक्कारों से भरी राजनीति में हिन्दू राजनीति के लिए किए गए इस नेता के त्याग लोगों ने नहीं देखे, जहाँ सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री पद के झूठे त्याग को कांग्रेसियों ने सम्मान के लबादे से ओढा दिया वहीं पार्टी के लिए प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाले आडवाणी अपनी पार्टी के लोगों द्वारा भी मज़ाक के पात्र बनाए गए। राजनितिक शुचिता के लिए इस नेता ने सांसद का पद भी स्वेच्छा से त्याग दिया था।
दक्षिण पंथ राजनीति के शिखर पुरुष पूर्व उप-प्रधानमंत्री और स्वतन्त्र देश की हिन्दू राजनीति के भीष्म पितामह लौहपुरुष माननीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। श्रीरामचन्द्र उन्हें दीर्घायु करे और वे भव्य श्रीराममन्दिर की ऐतिहासिक प्रथम महाआरती के दृष्टा बनें.!!
#लालकृष्ण_आडवाणी
#LalKrishnaAdvani
#संदीप_यदुवंशी
https://sk4635686.blogspot.com/?m=1
Comments
Post a Comment