राम मंदिर के वो दिन
किसी को वो वक्त भी याद आता है क्या.....
जब वेटिकन की पालतू इटालियन की कठपुतली महामौन सरदार के वक्त राम जन्मभूमि के वकील कोर्ट से भगवान राम पर लगे टेंट को बदलने हेतु प्रार्थना कर कहते थे
"श्रीराम मंदिर पर लगा टेंट फट चुका है, बदलवा दीजिए"🙏
ऐसा लगता था की किसी ने सीधे दिल पर वार कर हमारी बेबसी पर हमें बुरी तरह अपमानित कर रहा है।।🙏
परन्तु फिर भी हमें कांग्रेस को सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि वही एकलौती ऐसी पार्टी है जो देश और बेरोजगारी महंगाई के लिए फिक्रमंद है। और ७० साल से बेरोजगारी के खिलाफ लड़ रही है।
वोह अलग बात है की इस साल बेरोजगार लोगों ने 3 लाख करोड़ की दिवाली मना डाली जिसमे 40 हज़ार करोड़ के पटाके जला डाले और 75000 करोड़ का सोना खरीद डाला
वो अलग बात है कि उस पार्टी का युवराज भले ही बेरोजगार हो।
जय श्रीराम ⛳🙏
#संदीप_यदुवंशी
https://sk4635686.blogspot.com/?m=1
Comments
Post a Comment