तमिल एक्टर विशाल

 सरल और साधारण से दिखने वाले इस शख्स को आज से पहले मैं भी नहीं जानता था "पुनीत राजकुमार" की मृत्यु के बाद कल जब तमिल के स्टार 'विशाल' का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा तब थोड़ी सी उत्सुकता हुई कि आखिर यह कौन है??? और आज जब इनके बारे में पढ़ा तो लगा कि हम अपने गलत रोल मॉडल चुन रहे हैं ??? असली रोल मॉडल्स के बारे में तो हमें, ना बताया जाता है, और ना ही कभी उनका प्रचार-प्रसार किया जाता है और उन्हीं रोल मॉडल्स में से एक हैं विशाल💐


45 फ्री स्कूल, 26 अनाथालयों, 19 गौशालें और 16 ओल्ड एज होम की स्थापना करने के साथ साथ 1800 छात्रों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने वाले एक्टर पुनीत राजकुमार के निधन के बाद अब उन 1800 छात्रों की देखभाल की जिम्मा तमिल एक्टर विशाल ने उठाया है....


सिंपल से दिखने वाले साउथ इंडस्ट्री के #सुपरस्टार एक्टर विशाल ने ट्विटर पर पुनीत के निधन के बाद लिखा था ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मेरे अच्छे दोस्त पुनीत राजकुमार अब नहीं रहे. उनकी आत्मा को शांति मिले. इस मुश्किल वक्त में मेरी संवेदना परिवार के साथ है. #कन्नड़ #फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह एक बड़ी क्षति है और मेरे लिए भी एक दोस्त होने की वजह से बड़ी क्षति है.


#विशाल ने कहा, #पुनीत #राजकुमार न सिर्फ एक अच्छे #अभिनेता थे, बल्कि एक अच्छे दोस्त भी थे। मैंने उनके जैसा डाउन टू अर्थ #सुपरस्टार नहीं देखा। वह बहुत सारी सामाजिक गतिविधियां कर रहे थे। मैं अगले साल से पुनीत राजकुमार से मुफ्त शिक्षा प्राप्त करने वाले 1800 छात्रों की देखभाल करने का वादा करता हूं


बड़े दिलवाले विशाल के बारे में यह पढ़कर लगा कि कहीं चकाचौंध से भरी चमचमाती हुई दुनिया में खोकर हम अपने गलत रोल मॉडल्स तो नहीं चुन रहे हैं??

#संदीप_यदुवंशी 

https://sk4635686.blogspot.com/?m=1

Comments

Popular posts from this blog

आख़िरी सफ़र

भोजपुरी सम्राट

क्षण