टीवी सीरियल्स की नौटकी
ये टीवी सीरियल्स में कौन से परिवार होते हैं भाई जिसमें पति ऐसी पत्नी के साथ होता है जिसे वो पत्नी मानता नहीं और जिसे मानता है पत्नी वो भी उसी घर में रहती है फिर दोनों औरतें पति को हासिल करने के लिए चालें चलती हैं, जिसमें पत्नी की मां और उसके पिता, जो कि दरअसल उसके पिता नहीं हैं बल्कि पिता माने जाते हैं और ये सर्वज्ञात तथ्य रहता है, शामिल होते हैं और साथ ही जो दूसरी औरत होती है उसकी मां और बहन भी उसी घर में रहते हैं। इसी घर में ननद होती है वो भी शादी-शुदा जिसकी अपनी ससुराल से नहीं बनती इसलिए उसके पति घरजवाई बनकर रहते हैं उसी घर में। साथ में ननद की एक सहेली और उसका पति, जो कि उसी घर के सो कॉल्ड मालिक का एम्प्लॉय होता है, भी रहता है। मतलब चल क्या रहा होता है भाई🤔 अच्छा हां, इन सीरियल्स की सबसे खास बात ये रहती है कि सबको सबकी चालें मालूम होती है लेकिन सब सबको बर्दास्त करने के लिए मजबूर होता है पता नहीं क्यों?
मतलब ऐसा घर कहां बनता है भाई? किसी को मालूम है क्या??
मतलब टीवी सीरियल के नाम पर कुछ भी
#संदीप_यदुवंशी
https://sk4635686.blogspot.com/?m=1
Comments
Post a Comment