बॉलीवुड की गंदगी
अक्सर लोग बोलते है तुम्हे क्या प्रॉब्लम है बॉलीवुड से..जो खटास करते हो...!
तो भाई हमे बॉलीवुड से कोई परेशानी नही है , हमे परेशानी है बॉलीवुड द्वारा फैलाई जा रही गंदगी से , बॉलीवुड द्वारा फैलाई जा रही अश्लीलता से , बॉलीवुड द्वारा सिखाये जाने वाले अपराध के तरीको से , बॉलीवुड द्वारा युवाओं को नशे के प्रति आर्कषक करने के तरीकों से...
ऐसा कोई नशेली पर्दाथ , शराब , गुटका नही है जिसका प्रचार ये बॉलीवुड वाले ना करते हो , युवा पीढ़ी और समाज पर इसका क्या असर पड़ रहा है इसका पता होने के बाद भी आंखे बंद है लोगो की , ऐसे ऐसे अपराध के तरीके और फिर अपराध करने के बाद बचना कैसे है ये बॉलीवुड वाले आसानी से सीखा देता है..!
फिल्मों के नाम पर जो अश्लीलता फैलाई जा रही है , कितनी फैल चुकी ये दिख नही रही जिन्हें तुम लिजेंड बोलते हो...........देश मे अश्लीलता , अपराध और युवाओं में नशे की जो लत बढ़ती जा रही है वो किसकी देन है ???
वास्तव में सोचने की जरूरत है किस और जा रहे है....आज अगर ऐसे हालात है तो आने वाला समय कैसा होगा , जब सनीलियोन जैसे लोग देश मे आकर लिजेंड की उपाधि ले ले और युवाओं की प्रेणास्त्रोत बन जाये तो वास्तव में सोचने वाली बात है...!
एक अभिनेता नशेली की चीजो का विज्ञापन करता है और अश्लीलता परोसता है तो उसे आप हीरो बोलते हो😬😬
दूसरा कोई उसका विरोध करे तो वो आपका दुश्मन हो जाता है....तो भाई वास्तव में सोचनीय विषय है मानसिकता कितनी दूषित हो चुकी...!
और खुद डिसाइड कर लो आगे युवा पीढ़ी को किधर ले जाना चाहते हो
#हरें_कृष्ण🙏⛳
#संदीप_यदुवंशी
https://sk4635686.blogspot.com/?m=1
Comments
Post a Comment