_मोदी ने देश बेच दिया

 हाय राम ! इस मोदी ने देश बेच डाला.. 


पिछले 7 वर्षा से राहुल गांधी के नेतृत्व वाले  विपक्ष और रविशकुमार के नेतृत्व वाले मीडियाई गिरोह का यह विधवा विलाप लगातार सुन रहा हूं कि मोदी देश बेचे डाल रहा है, मोदी देश को बरबाद किए दे रहा है, मोदी ने देश तबाह कर दिया है।


उपरोक्त विधवा विलाप के संदर्भ में एक तथ्य से आज सामना हो गया। वह तथ्य यह है कि 


👉 आज देश में 1728 किमी लंबा एक्सप्रेसवे है जबकि आजादी के बाद से 2014 तक के 67 वर्ष के दौरान देश में केवल 900 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे ही बने थे। जबकि पिछले 5 वर्ष में 828 किमी लंबे एक्सप्रेसवे बन चुके हैं।


लेकिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश को तबाह बरबाद किए जाने की कहानी यहीं खत्म नहीं होती। यह तो शुरुआत भर है। इसी से जुड़ा तथ्य यह भी है कि 


👉 10420 किमी लंबे एक्सप्रेसवे बनाने का काम तेजी से चल रहा है। 2023 से पहले यह एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएंगे।  


👉 एक अन्य तथ्य यह भी है कि उपरोक्त के अलावा  लगभग 11863 किमी लंबे एक्सप्रेसवे निर्माण के टेंडर निकाले जा चुके हैं, भूमि अधिग्रहण का लगभग 70% कार्य हो चुका है। यह एक्सप्रेसवे भी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएंगे। 


👉 इनके अतिरिक्त भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 4656 किमी लंबे एक्सप्रेस वे का भी निर्माण कार्य चल रहा है। 2024 से पहले यह भी बन कर तैयार हो जाएगा। 


अर्थात 2019-24  के इन 5 सालों में देश में लगभग 27000 किमी लंबे एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो चुके होंगे। 


जो प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यकाल में यह करिश्मा कर के दिखाने जा रहा है उस प्रधानमंत्री मोदी को जब 67 साल में केवल 900 किमी लंबे एक्सप्रेसवे बनाने वाली सरकार का कोई कोई वारिस, कोई चमचा, कोई चाटुकार जब यह कहता है कि मोदी देश बेचे डाल रहा है, मोदी देश को बरबाद किए दे रहा है, मोदी ने देश तबाह कर दिया है, तो मुझे पक्का यकीन हो जाता है कि उस व्यक्ति की अकल घुटनें में, आंखें दृष्टिहीन हो गई हैं.. 😂

https://sk4635686.blogspot.com/?m=1

Comments

Popular posts from this blog

आख़िरी सफ़र

भोजपुरी सम्राट

क्षण