मोदीजी का जन्मदिन
न तू गिरा और न तेरे उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग तूझे गिराने में कई बार गिरे !!
सवाल जहर का नहीं था,
वो तो तू पी गया!!
तकलीफ लोगों को तब हुई,
जब तू जी गया!!
कर्मों का रोना रोने से, कभी न कोई जीता है।
जो विष धारण कर सकता है,
वही अमृत को पीता है।।
अपने कार्यों से हमेशा दुनिया को अचंभित कर देने वाले राष्ट्र पुरुष, दृढ़ संकल्प के धनी,जन-जन के दिलों पर राज करने वाले दुनिया के नम्बर वन हमारे आदरणीय नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 💐💐
आप दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें, यश-कीर्ति प्राप्त हो इस प्रकार की प्रार्थना पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी से करता हूँ ।
#संदीप_यदुवंशी
https://sk4635686.blogspot.com/?m=1
Comments
Post a Comment