युवा साथियों पर किस कदर हावी है बॉलिवुड
युवा साथियों पर किस कदर हावी है बॉलिवुड
कल कीं बात मैं बताना चाहता हूँ कि मेरे वट्सअप पर 350 के लमसम लोग सम्पर्क में हैं।
आप विश्वास नहीं करेंगे कीं उसमें से 90% लोगों ने कल एक बॉलिवुड के किसी के मृत्यु पर स्टेटस लगाकर श्रद्धांजलि दे रहें थें।
क्यों भाई तुम्हारे घर में या खानदान में किसी कीं मृत्यु होने पर 10 दिन बिनां हल्दी और तेल खाने में नानी याद आने लगतीं हैं और बाल काटवाने में शर्म लगता है हाइटेक के झा... बन जाओगे और बॉलीवुड के कौनो मरता हैं तो अपने घरवा में काहे मातम मानते हो बे
हर दिन तुम्हारे शहर में कोई न कोई मरता है उसके लिए कितना दुखी होते हो बे
अगर तुम्हारे शहर में कोई मरता है तों तुम्हारे पास समय हीं नहीं रहता है देखने जानें के लिए क्यों उस समय तुम्हारी संवेदना कहाँ मर जातीं हैं
नचनिहा बजनीहा को देखकर तुम्हारी संवेदना जाग जातीं हैं क्यों बे हाइटेक बनने के लिए अपने बाप दादा के संस्कारो को घोर कर पी गयें हो क्या??? बे
जो हमारे पीढ़ियों को अश्लीलता नग्गता सीखा रहे है इनको आज मीडिया और हम अपना हीरो बना रखे हैं इनको अपना आदर्श बनाकर क्या मिलेगा ??
कभी सोचा है ???
ये एक नचनिहा है डांसर है ड्रामेबाज है बस इसको पैसे देकर मनोरंजन कीजीये
सिर्फ मनोरंजन
#संदीप_यदुवंशी
Comments
Post a Comment