#social_media

 #Social_media 

कहीं न कही हम सब भ्रम की दुनिया में जी रहे हैं एक ऐसा भ्रम जिस का टूटना तय है एक ऐसा भ्रम जो अब सिर्फ एक भ्रम नहीं रहा हमारा दिनचर्या का एक हिस्सा बन चुका है हां जी हम बात कर रहे हैं फेसबुक सोशल साइट की, थोड़ा अजीब है लेकिन यह सच है कि आज social media के वजह से हम अपनों से दूर होते चले जा रहे हैं। मैं अपनी बात करूं तो मेरे फेसबुक पर 4996 ,और 210 फॉलोअर, इंस्टाग्राम पर 334, व्हाट्सएप पर 350 लोग जुड़े हुए हैं लेकिन इतने लोगों के होने के बावजूद भी अपने अकेलापन दर्द को बांटने के लिए मेरे पास कोई भी है नहीं है ,

होगा भी क्यों हम एक ऐसी दुनिया में है जहां पर लोग हमारे डीपी से हमारे कैरेक्टर को डिफाइन करते हैं हमारे फेसबुक के पोस्ट से हमारे नेचर का पता चलता है और हमारे कमेंट से हमारे बिहेवियर का।।।। साहब जिन दोस्तों से सालों से बात नहीं हो रही है उन दोस्तों से ससुरा ये फेसबुक हमें मिलता तो जरूर है , लेकिन हमारे अपने वजूद के वजह से हमारे पास बात करने की कोई वजह नहीं बच पाती है। मैं लिख कर दे सकता हूं कि तुम लोग के साथ भी ऐसा हुआ होगा कि तुम्हारे साथ पढ़ने वाला दसवीं क्लास का वो मिश्रा, पांडे, श्रीवास्तव, राजपूत,गुप्ता  प्रीती ,सुमन ,स्वाती ,रानी,पुनम,आषा फलाना धिकाना अचानक से तुम्हें फेसबुक पर मिल जाते हैं

अचानक से हो उनकी डीपी देखने के बाद तुम्हें एहसास होता है यह तो वही है जिसे मैं अजय से ज्यादा चूतिया के नाम से जानता था 2 दिन तुम जमकर बात करते हो पुरानी यादें ताजा करते हो और फिर वह गुप्ता  वह यादव फिर से तुम्हारे मोबाइल के व्हाट्सएप कांटेक्ट में फेसबुक कांटेक्ट में एक नाम बनकर साला बस सेव से हो जाता है, क्या उस उससे मिलने के चार-पांच दिन के बाद तुमने कभी उससे बात करने की कोशिश की क्या उसने कोशिश की तुमसे बात करने की यकीन करो गलती किसी की नहीं है हम ओ माय डार्लिंग नाइस पिक ओ माय गॉड यू लुकिंग ब्यूटीफुल इन चोचलों के चक्कर में ना , साला  भूल गए कि हम कौन हैं, तुम्हें याद है शायद हम सबके दोस्तों का निकनेम हुआ करता था किसी का भुअरा,भोलुआ, करीयावा,पतरसुटका,भोकङीया,मोटका और ना जाने क्या क्या ,क्या फेसबुक पर इन नामों से तुम उन्हें महसूस करा सकते हो कि दोस्ती जिंदा है अगर करा भी दिया तो सामने वाले को बुरा लग जाएगा क्योंकि सामने वाला अब सोसाइटी मेंटेन कर रहा है मजबूरी है साहब सोसाइटी मेंटेन करनी ही पड़ेगी चलो दोपहर हो गई है किसी दोस्त का फोटो दिखाई दे तो नाइस पिक लिख देना शायद इसी से हमारी दोस्ती चल पड़े

संदीप 

#हर_हर_महादेव ⛳

#जय_भृगु_बाबा ⛳

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आख़िरी सफ़र

भोजपुरी सम्राट

क्षण