महिला कोई भी हो उसका सम्मान होना चाहिए

 अभी कुछ दिनों पहले राजस्थान में एक महिला के साथ जो हुआ पुरा देश जानता है लेकिन महिला सम्मान के बङे बङे बात करने वालों के मुँह में दही जम गया था।

आज वह लोग महिलाओं के सम्मान कीं बात कर रहे हैं जो कभी गेस्ट हाउस कांड जो इतिहास के पन्नों में दर्ज में ,लङको से गलती हो जाती हैं महिलाओं के पैंट के रंग देखने वाले हद तों तब हो जाती हैं जब अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पत्नी का सम्मान नहीं कर पाते हैं  और अनगिनत कांड है इनके द्वारा बलिया में कुछ दिनों पहले ही यहीं लोग किसी के बहन बेटीयो को बहुत अच्छी तरह से सम्मान दे रहे थें,

 मुझे अच्छी तरह से याद 2016 में सपा की सरकार थी यही चुनाव था मैनपुरी जिले में सपा के मंत्री ने एक लड़की को दौड़ा कर पीटा बेचारी लड़की खून से लथपथ सड़क पर भागती रही किसी से मदद नहीं की ना किसी से आवाज उठाई उस वक्त कहा था ये सम्मान की बात करने वाले करे।

लखीमपुर खीरी में जो कुछ भी हुआ गलत हुआ नहीं होना चाहिए था लेकिन योगी जी ने पुरा थाना को सस्पेंड कर दिया और दोषियों पर  सख्त करवायी का निर्दश दिया। यही होता है सच्चे राजा का कर्तव्य 🙏

#संदीप_यदुवंशी 



Comments

Popular posts from this blog

आख़िरी सफ़र

भोजपुरी सम्राट

क्षण